Today Live News & Updates 5th April 2024 : बढ़ती जा रही बिजली दफ्तर में लगी आग, ऑयल के फैलने से आग बुझाने में हो रही दिक्कत
Today Live News & Updates 5th April 2024 : बढ़ती जा रही बिजली दफ्तर में लगी आग, ऑयल के फैलने से आग बुझाने में हो रही दिक्कत
Gudhiyari Fire News
Today Live News & Updates 5th April 2024: राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी और कोटा इलाके में भीषण आग लगने से अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि राजधानी रायपुर के भारत माता चौक के पास स्थित विद्युत सब डिवीजन के ऑफिस में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई थी। उसके बाद यह आग भीषण रूप ले ली है। फायर ब्रिगेड की चार टीमें आग बुझाने पर डटी हुई है । बता दें कि यह राजधानी का सघन इलाका है घनी बस्तियां हैं जिसके कारण एक बड़े खतरे की आशंका बनी हुई है।
रायपुर: कांग्रेस के घोषणापत्र पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय कहते हैं, “क्या आप सभी को लगता है कि कांग्रेस सरकार बनाएगी? 2018 के विधानसभा चुनाव (छत्तीसगढ़) में, उन्होंने 36 वादे किए और उन्हें सीधे 5 बार सरकार चलाने का मौका मिला।” वर्षों, क्या उन्होंने उनमें से किसी को भी पूरा किया? उन्होंने लोगों का विश्वास पूरी तरह से खो दिया है… पार्टी एक डूबता हुआ जहाज है…”
#WATCH | Raipur: On Congress’ manifesto, Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai says, “Do you all think that Congress will form a government? In the 2018 assembly elections (Chhattisgarh), they made 36 promises and got a chance to run the government for straight 5 years, did they fulfil… pic.twitter.com/Lgtf3xDbVH
— ANI (@ANI) April 5, 2024
लोकसभा चुनाव शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने आखिरी दांव खेल रही हैं। इस बीच आज कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो के तौर पर न्याय की पांच गारंटियों को सामने रखा हैं। जिसमें आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति मुख्यालय में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र जारी किया है।
Today Live News & Updates 5th April 2024: नई दिल्ली: जैसे-जैसे मतदान की तारीखें नजदीक आ रही हैं, सियाई पार्टियां अपने चुनावी रणनीति की तरफ आगे बढ़ रही हैं। एक तरफ जहाँ घोषित प्रत्याशी चरणबद्ध तरीके से नामांकन दाखिल कर रहे हैं तो बड़े नेता अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करने में जुटे हैं। वही देश की दो प्रमुख पार्टी कांग्रेस और भाजपा के चुनावी घोषणापत्र पर भी मतदाताओं की नजर ठहरी हुई हैं। लोगों को दोनों ही दलों के चुनावी घोषणा पत्र का बेसब्री से इंतज़ार हैं।
Congress Menifesto 2024 election
बात करें कांग्रेस की तो पार्टी आज लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करेगी। इसके अगले दिन जयपुर और हैदराबाद में जनसभाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे।
Today Live News & Updates 5th April 2024: पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट किया, देशभर के लोगों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद कांग्रेस पांच अप्रैल को एआईसीसी मुख्यालय में अपना दृष्टिपत्र, घोषणापत्र जारी करेगी। इसके बाद, हम छह अप्रैल को जयपुर और हैदराबाद में दो विशाल रैलियां आयोजित करेंगे। जयपुर में आयोजित घोषणापत्र संबंधी रैली को कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा संबोधित करेंगी। हैदराबाद में घोषणापत्र संबंधी जनसभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे।

Facebook






