हिंसाग्रस्त नेपाल में फंसे पश्चिम बंगाल के पर्यटकों को कुछ ही दिनों में वापस लाया जाएगा:ममता बनर्जी

हिंसाग्रस्त नेपाल में फंसे पश्चिम बंगाल के पर्यटकों को कुछ ही दिनों में वापस लाया जाएगा:ममता बनर्जी

हिंसाग्रस्त नेपाल में फंसे पश्चिम बंगाल के पर्यटकों को कुछ ही दिनों में वापस लाया जाएगा:ममता बनर्जी
Modified Date: September 10, 2025 / 03:45 pm IST
Published Date: September 10, 2025 3:45 pm IST

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 10 सितंबर (भाषा) मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि हिंसाग्रस्त नेपाल में फंसे पश्चिम बंगाल के पर्यटकों को अगले कुछ दिनों में वापस लाने के लिए प्रयास जारी हैं।

उन्होंने पर्यटकों से नहीं घबराने की अपील की और कहा कि उनका प्रशासन स्थिति पर नजर रख रहा है।

बनर्जी ने जलपाईगुड़ी में एक सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं नेपाल में फंसे पर्यटकों से अपील करती हूं कि वे घबराएं नहीं। हम उन्हें कुछ ही दिनों में वापस लाएंगे।’’

 ⁠

नेपाल में एक दिन पहले ही सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के कारण के पी ओली को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को संसद, राष्ट्रपति कार्यालय, प्रधानमंत्री आवास, सरकारी भवनों, राजनीतिक दलों के कार्यालयों और वरिष्ठ नेताओं के घरों में आग लगा दी थी।

भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर सरकार के प्रतिबंध के खिलाफ सोमवार को युवाओं द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई में कम से कम 19 लोगों की मौत के बाद सैकड़ों प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे की मांग को लेकर उनके कार्यालय में घुस गए थे जिसके तुरंत बाद मंगलवार को उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया। सोशल मीडिया पर प्रतिबंध सोमवार रात हटा लिया गया था। हालांकि, उनके इस्तीफे के बाद भी प्रदर्शन जारी रहा।

भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी प्रवासी मजदूरों पर कथित हमलों का जिक्र करते हुए, बनर्जी ने लोगों से बिना किसी डर के बांग्ला भाषा में बोलने की अपील की।

बनर्जी ने दावा किया, ‘‘मुझे रोजाना अपमान सहना पड़ता है क्योंकि मैं बंगाल का विकास चाहती हूं।’’

भाषा

शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में