जेल विभाग में डीएसपी और एएसपी के बड़ी संख्या में हुए तबादले, यहां देखें पूरी सूची
Transfer of DSP and ASP in Delhi Jail Department : 19 पुलिस डीएसपी और 30 से अधिक सहायक पुलिस अधीक्षकों (एएसपी) का स्थानांतरण कर दिया है।
MP IPS Transfer
Transfer of DSP and ASP in Delhi Jail Department : नई दिल्ली। दिल्ली कारागार विभाग ने 19 पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) और 30 से अधिक सहायक पुलिस अधीक्षकों (एएसपी) का स्थानांतरण कर दिया है। इनमें वह अधिकारी भी शामिल है जिन्होंने जेल में बंद मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ ‘‘डराने और धमकाने’’ की शिकायत की थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Transfer of DSP and ASP in Delhi Jail Department : महानिदेशक (कारागार) संजय बेनीवाल की मंजूरी के बाद शनिवार को जारी आदेश में कहा गया, ‘‘कुल 19 उपाधीक्षकों, 35 सहायक अधीक्षकों और तीन प्रधान वार्डर का स्थानांतरण किया गया है।’’।

Facebook



