परिवहन मंत्री ने डीटीसी और क्लस्टर बसों में सुरक्षा उपकरणों को लगाए जाने का जायजा लिया

परिवहन मंत्री ने डीटीसी और क्लस्टर बसों में सुरक्षा उपकरणों को लगाए जाने का जायजा लिया

  •  
  • Publish Date - September 3, 2020 / 02:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने डीटीसी और क्लस्टर बसों में सीसीटीवी कैमरा,ऑटोमैटिक व्हीकल लोकेटर(एवीएल)प्रणाली और पैनिक बटन जैसे सुरक्षा उपकरणों को लगाए जाने का निरीक्षण किया।

गहलोत ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि उन्होंने राजघाट डिपो पर कमान एवं नियंत्रण केन्द्र के कामकाज का भी निरीक्षण किया।

गहलोत ने कहा,‘‘हम बसों में महिला यात्रियों के साथ होने वाले वाले छोटे और नजरअंदाज किए जाने वाले अपराधों पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

आप सरकार ने पहले घोषणा की थी कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वह लगभग 5,500 दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और क्लस्टर बसों के बेड़े को आईपी आधारित सीसीटीवी निगरानी कैमरों, पैनिक बटन और जीपीएस से अद्यतन करेगी।

इस परियोजना में केवल पुरानी बसों को शामिल किया जाएगा क्योंकि नयी बसों में ये सारी सुविधाएं मौजूद हैं।

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि इन उपकरणों को लगाने का काम टेलिकम्यूनिकेशन्स कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड कर रही है और इसके नवंबर तक पूरा होने की उम्मीद है।

भाषा शोभना नरेश

नरेश