बारिश से केरल के कई हिस्सों में पेड़ गिरे, बिजली की तारें टूटीं

बारिश से केरल के कई हिस्सों में पेड़ गिरे, बिजली की तारें टूटीं

बारिश से केरल के कई हिस्सों में पेड़ गिरे, बिजली की तारें टूटीं
Modified Date: October 24, 2025 / 11:02 am IST
Published Date: October 24, 2025 11:02 am IST

तिरुवनंतपुरम, 24 अक्टूबर (भाषा) केरल के विभिन्न हिस्सों में रात भर चली तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश के कारण पेड़ उखड़ गए और बिजली की लाइनें टूट गईं। इस मौसमी कहर से मकानों और वाहनों को क्षति पहुंची, जिसके परिणामस्वरूप कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई और यातायात भी बाधित हुआ।

लगातार बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में निचले इलाकों में जलभराव हो गया और विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को राज्य के आठ जिलों में सुबह सात बजे से तीन घंटे के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया।

 ⁠

मौसम विभाग ने यह भी अनुमान जताया है कि दिन के दौरान राज्य के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है और सतह पर हवा की अधिकतम गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

‘ऑरेंज अलर्ट’ 11 से 20 सेमी की ‘बहुत भारी’ वर्षा को दर्शाता है।

भाषा सुमित रंजन

रंजन


लेखक के बारे में