पंजाब विधानसभा में पूर्व राज्यपाल, अन्य दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई

पंजाब विधानसभा में पूर्व राज्यपाल, अन्य दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई

  •  
  • Publish Date - March 22, 2022 / 05:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

चंडीगढ़, 22 मार्च (भाषा) पंजाब विधानसभा ने मंगलवार को पूर्व राज्यपाल एस एफ रॉड्रिग्स और पिछले सत्र से इस सत्र के बीच दिवंगत हुए अन्य महानुभावों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में विधानसभा में सभी को श्रद्धांजलि दी गई। 16वीं पंजाब विधानसभा के पहले सत्र में सदन ने पंजाब के पूर्व राज्यपाल और सेना के पूर्व प्रमुख एस एफ रॉड्रिग्स को श्रद्धांजलि दी। रॉड्रिग्स 1990 से 1993 तक सेना के प्रमुख रहे और उन्होंने 2004 से 2010 तक पंजाब के राज्यपाल के पद पर रहते हुए दायित्वों का निर्वहन किया.

सदन ने देश के पहले प्रधान रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत तथा अन्य सैनिकों के साथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर एल. एस. लिड्डर को भी श्रद्धांजलि दी। सदन के सदस्यों ने असम में गश्त के दौरान शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल के जवान धरमिंदर कुमार को भी याद किया। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के विधायक डॉक्टर सुखविंदर कुमार सुखी ने अनुरोध किया कि लिड्डर और कुमार के नाम को भी श्रद्धांजलि में शामिल किया जाए। अभिनेता/एथलीट प्रवीण कुमार को भी सदन ने श्रद्धांजलि दी। टीवी धारावाहिक ‘महाभारत’ में भीम की भूमिका निभाने वाले और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले कुमार का पिछले महीने निधन हो गया। सदन ने पूर्व मंत्री रमेश दत्त शर्मा, पूर्व विधायक संत अजीत सिंह और पूर्व विधायक व स्वतंत्रता सेनानी हरबंस सिंह को भी श्रद्धांजलि दी। विधानसभा ने स्वतंत्रता सेनानियों प्रेम बल्लभ, अर्जन सिंह, मोहन सिंह, गोपाल सिंह, मेलो देवी, धरम सिंह, जरनैल सिंह और सुखदेव सिंह को भी श्रद्धांजलि दी। विधानसभा अध्यक्ष कुल्तार सिंह संधवन ने विधायक राणा गुरजीत सिंह के भाई राणा महिंदर प्रताप सिंह का नाम भी श्रद्धांजलि सूची में शामिल करने को कहा। सभी को श्रद्धांजलि देकर कुछ पल का मौन रखा गया।भाषा अर्पणा पवनेशपवनेश