तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की पुण्यतिथि पर उन्हें दी गई श्रद्धांजलि

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की पुण्यतिथि पर उन्हें दी गई श्रद्धांजलि

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की पुण्यतिथि पर उन्हें दी गई श्रद्धांजलि
Modified Date: December 5, 2025 / 11:36 am IST
Published Date: December 5, 2025 11:36 am IST

चेन्नई, पांच दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर अन्नाद्रमुक के महासचिव ई. के. पलानीस्वामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से राज्य में “परिवारवादी शासन” को समाप्त करने की अपील की। हाल ही में अभिनेता विजय की टीवीके में शामिल हुए पूर्व अन्नाद्रमुक नेता के ए सेंगोट्टैयन ने दिवंगत नेता के “त्याग” को याद किया और कहा कि उनकी ख्याति हमेशा बनी रहेगी।

जयललिता का पांच दिसंबर 2016 को यहां 75 दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद निधन हो गया था। उनका जन्म 24 फरवरी 1948 को हुआ था। तमिलनाडु में 69 प्रतिशत आरक्षण को संवैधानिक सुरक्षा दिलाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है, जबकि उच्चतम न्यायालय ने आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा तय की थी।

 ⁠

जनता के बीच उनके कई कल्याणकारी कार्यक्रम बेहद लोकप्रिय रहे, जिनमें अम्मा कैंटीन, अम्मा फार्मेसी, गरीब महिलाओं के लिए थाली (मंगलसूत्र) के लिए सोना और छात्रों के लिए लैपटॉप जैसी योजनाएं शामिल हैं।

भाषा मनीषा गोला

गोला


लेखक के बारे में