केंद्र के संविधान के उल्लंघन की निंदा करते हुए विधानसभा में प्रस्ताव लाएगी तृणमूल कांग्रेस

केंद्र के संविधान के उल्लंघन की निंदा करते हुए विधानसभा में प्रस्ताव लाएगी तृणमूल कांग्रेस

केंद्र के संविधान के उल्लंघन की निंदा करते हुए विधानसभा में प्रस्ताव लाएगी तृणमूल कांग्रेस
Modified Date: November 22, 2023 / 10:22 pm IST
Published Date: November 22, 2023 10:22 pm IST

कोलकाता, 22 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) केंद्र सरकार द्वारा कथित संवैधानिक उल्लंघनों की निंदा करते हुए विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र में एक प्रस्ताव पेश करने की तैयारी कर रही है।

विधानसभा का सत्र 24 नवंबर से निर्धारित है।

विधानसभा की सर्वदलीय बैठक और कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि “संविधान दिवस के उपलक्ष्य में” नामक प्रस्ताव 28 नवंबर को पेश किया जाएगा। इस बैठक का विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बहिष्कार किया था।

 ⁠

संविधान दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है, जो इस वर्ष रविवार को पड़ रहा है। 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को यह लागू हुआ।

टीएमसी के मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने कहा, “प्रस्ताव पर चर्चा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल होने की उम्मीद है।”

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने प्रस्ताव का विरोध करने की पार्टी की मंशा की घोषणा की और सत्तारूढ़ दल से “राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति” पर एक प्रस्ताव पेश करने को कहा।

इस सत्र में विधायकों और मंत्रियों के वेतन वृद्धि से संबंधित दो विधेयक भी पेश किए जाएंगे।

भाषा प्रशांत माधव

माधव


लेखक के बारे में