त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ बैठक की
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ बैठक की
अगरतला, नौ नवंबर (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने रविवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की।
यह घटनाक्रम पिछले साल फरवरी में स्वदेशी लोगों के विकास के लिए हस्ताक्षरित टिपरासा समझौते के कार्यान्वयन पर टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) के सुप्रीमो प्रद्योत किशोर देबबर्मा के साथ मुख्यमंत्री की बैठक के एक दिन बाद हुआ।
साहा ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) और नगर निकायों के आम चुनाव नजदीक आते ही, हमने संगठन पर एक बैठक की। पार्टी नेताओं ने संगठन को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।’’
हालांकि, मुख्यमंत्री ने पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष पर किसी भी चर्चा से इनकार कर दिया, क्योंकि निवर्तमान राजीव भट्टाचार्य का तीन साल का कार्यकाल बहुत पहले ही पूरा हो चुका है और उनका टीएमपी के साथ गठबंधन है।
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘चूंकि जनजातीय परिषद के चुनाव अगले वर्ष की शुरुआत में होंगे, इसलिए पार्टी नेताओं को सभी 20 अनुसूचित जनजाति आरक्षित विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर पर संगठन का आकलन करने के लिए कहा गया। एक बार यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, पार्टी संगठन को और मजबूत करने के लिए आवश्यक गतिविधियां शुरू करेगी।’’
जनजातीय परिषद के चुनाव अगले वर्ष के प्रारम्भ में होने वाले हैं।
भाषा रविकांत दिलीप
दिलीप

Facebook



