त्रिपुरा मानवाधिकार आयोग को 2016 से अब तक 110 शिकायतें मिली |

त्रिपुरा मानवाधिकार आयोग को 2016 से अब तक 110 शिकायतें मिली

त्रिपुरा मानवाधिकार आयोग को 2016 से अब तक 110 शिकायतें मिली

:   Modified Date:  December 9, 2022 / 11:02 AM IST, Published Date : December 9, 2022/11:02 am IST

अगरतला, नौ दिसंबर (भाषा) त्रिपुरा मानवाधिकार आयोग (टीएचआरसी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एस. सी. दास ने बताया कि 2016 से अब तक आयोग को 110 शिकायतें मिली हैं।

दास ने बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मानवाधिकार उल्लंघन की 110 पंजीकृत शिकायतों में से 90 का निपटारा किया जा चुका है, जबकि 20 शिकायतें लंबित हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ ज्यादातर मामलों में, राज्य अधिकार निकाय ने मीडिया की खबरों और अन्य स्रोतों के आधार पर स्वत: संज्ञान लिया। अधिकतर मामलों में राज्य सरकार ने टीएचआरसी की सिफारिशों के तहत कार्रवाई की।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘ इस साल 30 नवंबर तक अधिकार निकाय के पास कुल 67 मामले दर्ज किए गए। निकाय द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाने की वजह से इनकी संख्या अधिक थी।’’

टीएचआरसी की स्थापना 2016 में की गई थी।

भाषा निहारिका नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)