हजारीबाग में सड़क हादसे में ट्रक चालक, खलासी की मौत

हजारीबाग में सड़क हादसे में ट्रक चालक, खलासी की मौत

  •  
  • Publish Date - August 9, 2021 / 12:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

हजारीबाग, आठ अगस्त (भाषा) झारखंड में हजारीबाग जिले के चौपारण पुलिस थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-32 के दनुआ-भनुआ घाट क्षेत्र में शनिवार रात को हुए सड़क हादसे में ट्रक चालक और खलासी की दर्दनाक मौत हो गई।

चौपारण थाने के प्रभारी बिनोद तिर्की ने कहा कि यह हादसा उस समय हुआ जब जमशेदपुर से लोहे की छड़ें लादकर ला रहा ट्रक सड़क किनारे की रेलिंग तोड़ता हुआ खाई में जा गिरा। उन्होंने बताया कि भीषण दुर्घटना के चलते वाहन का चालक और खलासी दोनों ही ट्रक के हिस्से और लोहे की छड़ के बीच बुरी तरह फंस गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान उमेश कुमार और चंद्रशेखर कुमार के रूप में हुई है जोकि बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के रहने वाले थे।

भाषा सिम्मी शफीक नीरज

नीरज