ट्रंप का 50 प्रतिशत टैरिफ ‘आर्थिक ब्लैकमेल’: राहुल

ट्रंप का 50 प्रतिशत टैरिफ 'आर्थिक ब्लैकमेल': राहुल

ट्रंप का 50 प्रतिशत टैरिफ ‘आर्थिक ब्लैकमेल’: राहुल
Modified Date: August 6, 2025 / 10:01 pm IST
Published Date: August 6, 2025 10:01 pm IST

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर कुल 50 प्रतिशत का शुल्क लगाए जाने की घोषणा के बाद बुधवार को कहा कि यह ‘आर्थिक ब्लैकमेल’ है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी ‘कमजोरी’ भारतीय हितों पर हावी नहीं होने देना चाहिए।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘ट्रंप का 50 प्रतिशत टैरिफ आर्थिक ब्लैकमेल है। अनुचित व्यापार समझौते के लिए भारत को धमकाने का एक प्रयास है।’

उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी कमजोरी को भारतीयों के हितों पर हावी न होने दें।

 ⁠

भाषा हक पवनेश रंजन

रंजन


लेखक के बारे में