यौन उत्पीड़न के मामले में सच्चाई की जीत होगी: प्रज्वल रेवन्ना

यौन उत्पीड़न के मामले में सच्चाई की जीत होगी: प्रज्वल रेवन्ना

  •  
  • Publish Date - May 1, 2024 / 06:14 PM IST,
    Updated On - May 1, 2024 / 06:14 PM IST

बेंगलुरु, एक मई (भाषा) कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं जनता दल सेक्युलर (जदएस) गठबंधन के प्रत्याशी प्रज्वल रेवन्ना ने कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों पर प्रक्रिया देते हुए कहा कि सच्चाई की जीत होगी।

वह कई महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न को लेकर जांच का सामना कर रहे हैं। वह हासन के मौजूदा सांसद हैं।

हासन में मतदान होने के तुरंत बाद विदेश गये रेवन्ना ने मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) के समक्ष उपस्थित होने के लिए सात दिन का समय मांगा है।

कर्नाटक पुलिस ने उनसे कथित रूप से जुड़े करीब 3000 अश्लील वीडियो एवं तस्वीर वायरल होने के बाद पूरे प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी गठित की है।

पूर्व प्रधानमंत्री एवं जदएस के शीर्षस्थ नेता एच. डी. देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं जांच में शामिल होने के लिए बेंगलुरु में नहीं हूं और मैंने अपने वकील के माध्यम से सीआईडी बेंगलुरु को यह बता दिया है। जल्द सच्चाई की जीत होगी।’’

पूर्व विधायक एवं मंत्री एच. डी. रेवन्ना एवं उनके बेटे प्रज्वल के खिलाफ होलेनारसिपुरा में उनकी घरेलू सहायिका की शिकायत पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। महिला ने यौन उत्पीड़न करने सहित यह भी आरोप लगाया कि प्रज्वल ने उसकी बेटी को वीडियो कॉल किया और आपत्तिजनक तरीके से उससे बात की जिसके बाद उसने (उसकी बेटी ने) फोन पर उसे ‘ब्लॉक’ कर दिया।

सांसद प्रज्वल ने एसआईटी में शामिल पुलिस उपाधीक्षक को लिखे गये पत्र को अपने वकील अरुण जी के माध्यम से साझा किया। पत्र में उन्होंने एसआईटी के समक्ष पेश होने के लिए सात दिन का समय मांगा है और विदेश में होने का हवाला दिया है।

भाषा

राजकुमार धीरज

धीरज