टीएसएचआरसी 26 नवंबर से मानवाधिकार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा

टीएसएचआरसी 26 नवंबर से मानवाधिकार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा

  •  
  • Publish Date - November 24, 2021 / 04:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

हैदराबाद, 24 नवंबर (भाषा) तेलंगाना राज्य मानवाधिकार आयोग (टीएसएचआरसी) 26 नवंबर से यहां विधि कॉलेजों में मानवाधिकारों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा।

टीएसएचआरसी के सचिव सी विद्यासागर भट ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि विधि छात्रों के बीच मानवाधिकारों पर जागरूकता पैदा करने के मकसद से ये कार्यक्रम 26 नवंबर (संविधान दिवस) से 10 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे।

भट ने बताया कि टीएसएचआरसी अध्यक्ष न्यायाधीश जी. चंद्रईया, आयोग के सदस्य और अन्य कार्यक्रम में भाग लेंगे।

उस्मानिया विश्वविद्यालय (विधि संकाय) के प्रोफेसर जी. विनोद कुमार ने बताया कि ‘मानवाधिकार के तौर पर शिक्षा के अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार , भोजन का अधिकार, महिला अधिकार और अल्पसंख्यक अधिकार तथा ‘सभी के लिए न्याय तक पहुंच’ पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

भाषा गोला उमा

उमा