चेन्नई, नौ दिसंबर (भाषा) तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) नेता के.ए. सेनगोट्टैयन के भतीजे के के सेल्वम मंगलवार को अन्नाद्रमुक महासचिव ई. के. पलानीस्वामी की उपस्थिति में उनकी पार्टी में शामिल हो गए।
सेल्वम पहले इरोड उत्तर जिले में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की पर्यावरण शाखा से जुड़े थे।
वह अपने समर्थकों के साथ अन्नाद्रमुक (ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम’ में शामिल हो गए। उनके पिता के. ए. कलियाप्पन टीवीके नेता सेनगोट्टैयन के बड़े भाई हैं।
आधी सदी तक अन्नाद्रमुक में काम करने के बाद सेनगोट्टैयन अभिनेता से नेता बने विजय की अगुवाई वाली टीवीके में हाल में शामिल हो गए थे और उन्हें पार्टी का मुख्य संयोजक बनाया गया।
भाषा गोला सिम्मी
सिम्मी