Twitter Has Brought New Feature For Its Users

ट्वीटर में जुड़ा ये धमाकेदार नया फीचर, अब Tweet करते ही अपने आप Instagram में हो जाएगा पोस्ट, जानें ये Trick

अब ट्विटर द्वारा यह सुविधा एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी ले आई गई है। साथ ही ट्विटर ने लिंक्डइन को एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर ट्वीट्स के साझाकरण को भी जोड़ा है।

ट्वीटर में जुड़ा ये धमाकेदार नया फीचर, अब Tweet करते ही अपने आप Instagram में हो जाएगा पोस्ट, जानें ये Trick

blue tick in Twitter

Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: September 9, 2022 11:44 pm IST

Twitter New Feature: ट्विटर के तमाम यूजर्स के लिए एक अच्छी सुविधा अब कंपनी ने दे दी है। जिसके तहत अब यूजर्स को स्नैपचैट और इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सीधे ट्वीट क्रॉस-पोस्ट करने की एक नई सुविधा मिल गई है। बता दें कि यह सुविधा आईओएस पर पहले से उपलब्ध थी और अब ट्विटर द्वारा यह सुविधा एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी ले आई गई है। साथ ही ट्विटर ने लिंक्डइन को एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर ट्वीट्स के साझाकरण को भी जोड़ा है।

क्या है इसका प्रोसेस

Twitter New Feature: जिन यूजर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट किया है, वे अब सीधे अपने ट्वीट्स को इंस्टाग्राम स्टोरीज और स्नैपचैट पर शेयर कर सकते हैं। इंस्टाग्राम स्टोरीज के लिए, बस शेयर बटन पर टैप करें, फिर इंस्टाग्राम आइकन पर टैप करें और इतना करने भर से ही आपका काम हो जाएगा। स्नैपचैट और लिंक्डइन के लिए प्रक्रिया एक जैसी ही है। ट्विटर पहले से ही यूजर्स को फेसबुक न्यूज फीड, फेसबुक ग्रुप, मैसेंजर चैट, जीमेल चैट, टेलीग्राम और सिग्नल पर ट्वीट साझा करने की अनुमति देता है।

Twitter ने हाल ही में शुरू किया है ये फीचर

Twitter New Feature: आपको जानकर हैरानी होगी कि ट्विटर ने हाल ही में यूजर्स के लिए ट्वीट Edit बटन का ऐआन किया है, केवल ब्लू टिक यूजर्स सबसे पहले इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। यह उपयोगकर्ताओं को ट्वीट पब्लिश होने के बाद अपने ट्वीट को एडिट करने की अनुमति देगा। हालांकि, इन ट्वीट्स को ठीक करने की एक समय सीमा होगी. कंपनी का कहना है कि उपयोगकर्ता अपने ट्वीट के पब्लिश होने के 30 मिनट में ट्वीट्स को कई बार संपादित करने में सक्षम होंगे। यह जानने के लिए कि यह एक संपादित ट्वीट है, यह एक आइकन, टाइमस्टैम्प और लेबल के साथ दिखाई देगा।

लेखक के बारे में