‘कश्मीरफाइट’ ब्लॉग मामले में दो आरोपियों को जमानत मिली

‘कश्मीरफाइट’ ब्लॉग मामले में दो आरोपियों को जमानत मिली

  •  
  • Publish Date - September 12, 2021 / 01:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

श्रीनगर, 11 सितंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर की एक विशेष अदालत ने हाई-प्रोफाइल ‘‘कश्मीरफाइट’’ ब्लॉग मामले में आरोपी दो लोगों को शनिवार को जमानत दे दी।

इस मामले में जुलाई में जम्मू-कश्मीर में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि इस ब्लॉग पोस्ट को एक सफेदपोश आतंकवादी गिरोह चला रहा था जिसका काम सरकारी अधिकारियों, पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, वकीलों और राजनीतिक पदाधिकारियों की रणनीतिक सूची तैयार करना था।

श्रीनगर के विशेष अतिरिक्त एवं सत्र न्यायाधीश टाडा/पोटा की अदालत मंजीत सिंह मन्हास ने शनिवार को नाजीश यासरब रहमानी और जावेद खालिद को जमानत दे दी।

भाषा सुरभि रंजन

रंजन