भुवनेश्वर में दो हथियार तस्कर गिरफ्तार; कार्बाइन समेत 11 हथियार जब्त
भुवनेश्वर में दो हथियार तस्कर गिरफ्तार; कार्बाइन समेत 11 हथियार जब्त
भुवनेश्वर, सात दिसंबर (भाषा) ओडिशा पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह के दो संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से एक कार्बाइन सहित 11 आग्नेयास्त्र जब्त किए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस आयुक्त एस देवदत्त सिंह ने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस की विशेष अपराध इकाई (एससीयू) ने शुक्रवार को भुवनेश्वर के खंडगिरि इलाके में एक विशेष अभियान के दौरान दो हथियार तस्करों को पकड़ा।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान अंगुल जिले के रहने वाले सुमंत नाईक (30) और ढेंकनाल जिले के सौभाग्य नाईक (30) के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के वाहन को उस समय रोका गया जब वे क्षेत्र में आपराधिक तत्वों को हथियारों का एक बड़ा जखीरा पहुंचाने के लिए अंगुल से बरहामपुर जा रहे थे।
सिंह ने बताया कि अवैध हथियारों में दो नौ मिमी पिस्तौल, आठ 7.65 मिमी पिस्तौल और एक स्वचालित कार्बाइन शामिल है।
ये हथियार झारखंड और बिहार से खरीदे गए थे। दोनों आरोपी कुख्यात अपराधी हैं और उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन, डकैती और लूटपाट समेत कई मामले दर्ज हैं।
सिंह ने कहा, ‘‘हमने आपूर्ति श्रृंखला को तोड़ने के लिए अंतर-जिला और अंतर-राज्यीय गिरोहों के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। हमें काफी सफलता मिली है।’’
पिछले कुछ महीनों में कमिश्नरेट पुलिस ने 23 आग्नेयास्त्र जब्त किए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अब 11 और हथियार जब्त किए गए हैं।’’
भाषा तान्या संतोष
संतोष

Facebook



