उत्तर-पूर्वी दिल्ली में व्यक्ति और उसके दोस्त पर हमला करने के आरोप में दो गिरफ्तार
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में व्यक्ति और उसके दोस्त पर हमला करने के आरोप में दो गिरफ्तार
नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कबीर नगर इलाके में पुरानी रंजिश के चलते दो व्यक्तियों पर पेपर कटर से हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।
पुलिस को पांच नवंबर को देर रात लगभग 1.36 बजे घटना के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और पाया कि घायल शाजेब (30) तथा उसके दोस्त शैद (27) को पहले ही अस्पताल ले जाया जा चुका था।
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि उनके इलाके के दो व्यक्तियों ने रात करीब 11.30 बजे उन पर धारदार हथियार से हमला किया।
उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपियों की तलाश के लिए कई पुलिस टीम गठित की गईं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘तकनीकी जानकारी और स्थानीय खुफिया जानकारी का विश्लेषण करने के बाद, दोनों आरोपियों को कबीर नगर से गिरफ्तार कर लिया गया।’’
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान, तौहीद (23) और अजहर अली उर्फ अज्जू (24) ने अपराध कबूल कर लिया तथा पीड़ितों के साथ दुश्मनी होने की बात कही।
अधिकारी ने कहा कि उनके कबूलनामे के आधार पर, अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार उनके पास से बरामद कर लिया गया, जो एक पेपर कटर है।
पुलिस ने बताया कि इससे पहले, एक फॉरेंसिक टीम ने सबूत एकत्र करने के लिए घटनास्थल का दौरा किया। अधिकारियों ने बताया कि अजहर पहले भी दो आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और विस्तृत जांच जारी है।
भाषा
अमित नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



