त्रिपुरा सीमा चौकी पर आपसी झगड़े में बीएसएफ के दो जवानों की मौत, चौकी कमांडर घायल |

त्रिपुरा सीमा चौकी पर आपसी झगड़े में बीएसएफ के दो जवानों की मौत, चौकी कमांडर घायल

त्रिपुरा सीमा चौकी पर आपसी झगड़े में बीएसएफ के दो जवानों की मौत, चौकी कमांडर घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : September 24, 2021/3:47 pm IST

नयी दिल्ली/ अगरतला, 24 सितंबर (भाषा) त्रिपुरा में बांग्लादेश से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक चौकी पर आपसी झगड़े के दौरान हुई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों की मौत हो गई और उनके एक वरिष्ठ अधिकारी घायल हो गये। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह घटना गोमती जिले के कारबुक उपसंभाग में बीएसएफ की खागराचेरी चौकी पर सीमा बाड़ द्वार के पास बृहस्पतिवार शाम हुई।

बीएसएफ प्रवक्ता, त्रिपुरा सीमा, ने बताया कि 20वीं बटालियन के हेड कॉन्स्टेबल सतबीर सिंह और कॉन्स्टेबल प्रताप सिंह मामूली कहा-सुनी होने के बाद, “आपसी झगड़े के दौरान हुई गोलीबारी” में मारे गए।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रताप सिंह ने सतबीर सिंह पर कथित तौर पर गोली चलाई, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि प्रताप सिंह की बाद में चौकी पर तैनात संतरी ने गोली मारकर हत्या कर दी।

प्रवक्ता ने बताया कि चौकी कमांडर, उपनिरीक्षक राम कुमार के दोनों पैरों में गोली लगी है क्योंकि कॉन्स्टेबल प्रताप सिंह ने उनपर भी गोलियां चलाई थी।

उन्होंने बताया, “घटना का असल कारण जानने के लिए विभागीय जांच की जा रही है और एक प्राथमिकी सिलाचेरी पुलिस थाने में दर्ज की गई है।”

बीएसएफ, भारत-बांग्लादेश सीमा पर पहरेदारी करता है।

भाषा

नेहा सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers