दिल्ली में चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया

दिल्ली में चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया

  •  
  • Publish Date - April 8, 2021 / 11:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो लोगों की गिरफ्तारी के साथ चोरी के तीन मामलों को सुलझाने का दावा किया, जिसमें आरोपियों ने पहले चोरी की और फिर पीड़ितों से उनका सामान लौटाने के एवज में पैसे वसूले।

पुलिस के मुताबिक, ओखला फेज-1 के तहखंड गांव में चोरी की घटनाएं सामने आईं, जिसमें चोरों ने पीड़ितों से कहा कि अगर वे अपनी चीजें वापस पाना चाहते हैं तो डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिए उन्हें पैसे ट्रांसफर करें।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने एक आरोपी के खाते से जुड़े फोन नंबर के कॉल डिटेल रिकॉर्ड का विश्लेषण किया और नंगली डेयरी, नजफगढ़ में उसकी लोकेशन का पता लगाया।

अधिकारी ने कहा कि जिस इलाके में चोरी हुई थी, उस इलाके के सीसीटीवी फुटेज का भी विश्लेषण किया गया और एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान निर्मल पांडे के रूप में हुई है, जो पिछले साल तेहखंड गांव में रहता था।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) आर पी मीणा ने कहा, ‘जांच के दौरान, पुलिस ने नंगली डेयरी के पास निर्मल पांडे को उसके सहयोगी कुंदन पांडे के साथ पकड़ लिया।’

पुलिस ने बताया कि पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और दो डेबिट कार्ड जब्त किए।

भाषा कृष्ण पवनेश

पवनेश