राजस्थान के दौसा में तालाब में दो बच्चे डूबे

राजस्थान के दौसा में तालाब में दो बच्चे डूबे

राजस्थान के दौसा में तालाब में दो बच्चे डूबे
Modified Date: September 13, 2025 / 04:20 pm IST
Published Date: September 13, 2025 4:20 pm IST

जयपुर, 13 सितंबर (भाषा) राजस्थान के दौसा जिले में शनिवार को दो बच्चे तालाब में डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना निर्झरणा गांव में उस समय हुई, जब तीन बच्चे अपने घर के पास तालाब में नहाने गए थे और गलती से वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगने।

पुलिस के मुताबिक, चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उनमें से एक को बचाने में कामयाब रहे हालांकि दो बच्चों को नहीं बचाया जा सका।

 ⁠

झांपदा थाना प्रभारी सुनील टांक ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।

उन्होंने बताया, “ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शव तालाब से निकाले गए और लालसोट अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।”

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान फौजी (नौ) और सुनील (सात) के रूप में हुई है।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में