दिल्ली में मुठभेड़ के बाद बिश्नोई गिरोह से जुड़े दो अपराधी गिरफ्तार

दिल्ली में मुठभेड़ के बाद बिश्नोई गिरोह से जुड़े दो अपराधी गिरफ्तार

दिल्ली में मुठभेड़ के बाद बिश्नोई गिरोह से जुड़े दो अपराधी गिरफ्तार
Modified Date: August 28, 2025 / 02:48 pm IST
Published Date: August 28, 2025 2:48 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के साथ मुठभेड़ के बाद दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ये अपराधी विदेशी गैंगस्टर हैरी बॉक्सर और रोहित गोदारा से जुड़े थे।

पुलिस के अनुसार, बॉक्सर हाल ही में हास्य कलाकार कपिल शर्मा को धमकी देने के कारण चर्चा में है जबकि गोदारा, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ हैं।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि दो अपराधी – कार्तिक जाखड़ और कविश – दिल्ली में अपराध करने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर, पुलिस ने बुधवार देर रात पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर में मुठभेड़ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लग गई।

यहां एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दोनों कुख्यात अपराधी हैं और हाल ही में दिल्ली में जबरन वसूली के कई मामलों में शामिल रहे हैं।’’

भाषा यासिर नरेश

नरेश


लेखक के बारे में