पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन पर राज्य में दो दिन का राजकीय शोक, सोमवार को अवकाश

पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन पर राज्य में दो दिन का राजकीय शोक, सोमवार को अवकाश

  •  
  • Publish Date - August 22, 2021 / 03:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

जयपुर, 22 अगस्त (भाषा) राजस्थान सरकार ने पूर्व राज्यपाल दिवंगत कल्याण सिंह के सम्मान में दो दिन के राजकीय शोक और 23 अगस्त (सोमवार) को राजकीय अवकाश की घोषणा की है।

सरकार द्वारा रविवार को जारी सरकारी आदेश के अनुसार, राज्य में दो दिन के राजकीय शोक के साथ ही उनके सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज आधे पर फहराएगा।

राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का लखनऊ में 21 अगस्त (शनिवार) को निधन हो गया।

आदेश के अनुसार, पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के सम्मान में राज्य सरकार के सभी कार्यालय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और संस्थान 23 अगस्त (सोमवार) को बंद रहेंगे और 22 तथा 23 अगस्त को दो दिनों के लिये राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) आधे पर फहराएगा।

सिंह का अंतिम संस्कार 23 अगस्त को होना है।

भाषा कुंज कुंज अर्पणा

अर्पणा