लुधियाना में झड़प में दो घायल
लुधियाना में झड़प में दो घायल
लुधियाना, 12 अप्रैल (भाषा) लुधियाना में ताजपुर रोड स्थित कर्मसर कॉलोनी में दो गुटों के बीच हुई झड़प में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सोमवार को हुई इस घटना में गोलियां भी चलीं।
पुलिस ने बताया कि इस झड़प में परमिंदर सिंह और जीत गिल घायल हो गए जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (शहर) रवचरण बराड़ ने बताया, ‘‘समस्या तब उत्पन्न हुई जब युवाओं के एक समूह ने एक अन्य समूह को इलाके में अशांति पैदा करने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने से रोकने का प्रयास किया ।’’
पुलिस ने कहा कि मौके से कुछ कारतूस और उनके खोखे और बरामद किए गए।
एक अन्य घटना में कुछ अज्ञात लोगों ने यहां एक होटल के बाहर से एक महिला का अपहरण कर लिया और उसके आभूषण और मोबाइल फोन लूट लिया। महिला के साथ उसका पति और ससुर भी थे।
पुलिस ने कहा कि बदमाशों ने उसके पति को धक्का दिया और भागने से पहले धारदार हथियार से हमला कर दिया।
घटना उस समय हुई जब महिला एक समारोह में शामिल होने के बाद होटल से बाहर निकल रही थी।
उन्होंने बताया कि यहां जगराओं पुल के पास बदमाशों ने महिला को अपनी कार से बाहर फेंक दिया ।
सहायक पुलिस आयुक्त हरीश बहल ने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
भाषा रंजन माधव
माधव

Facebook



