बीकानेर में सीवरेज प्लांट के बॉयलर के फटने से दो लोगो की मौत

बीकानेर में सीवरेज प्लांट के बॉयलर के फटने से दो लोगो की मौत

  •  
  • Publish Date - February 10, 2022 / 06:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

बीकानेर (राजस्थान) , 10 फरवरी (भाषा) बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को जलमल शोधन संयंत्र (एसटीपी) के बॉयलर के फट जाने से दो लोगो की मौत हो गई।

थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि एसटीपी के गैस हौज में टेस्टिंग का कार्य के दौरान अचानक बॉयलर फट जाने से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड दिया।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तरप्रदेश के गोरखपुर निवासी सोनू हरजा (35), एवं छतू हरजा (37) के रूप में की गई।

उन्होंने बताया कि मृतकों का परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनके यहां पहुंचने पर शवों पोस्टमार्टम किया जायेगा। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं कुंज कुंज बिहारी राजकुमार

राजकुमार