झारखंड के गुमला में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत
झारखंड के गुमला में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत
गुमला, 15 नवंबर (भाषा) झारखंड के गुमला जिले में शनिवार को एक बाइक और ट्रैक्टर के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
यह दुर्घटना शाम को डुमरी इलाके में बासा नदी पुल के पास हुई।
मृतकों की पहचान रूपेश एक्का (28) और लुइस मिंज (65) के रूप में हुई है।
डुमरी पुलिस थाने के प्रभारी शशि प्रकाश ने बताया, ‘तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दो घायलों को मृत घोषित कर दिया।’
शवों को पोस्टमार्टम के लिए गुमला के सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
भाषा तान्या माधव
माधव

Facebook



