केदारनाथ पैदल मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आकर दो की मृत्यु, तीन घायल

केदारनाथ पैदल मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आकर दो की मृत्यु, तीन घायल

केदारनाथ पैदल मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आकर दो की मृत्यु, तीन घायल
Modified Date: June 18, 2025 / 02:03 pm IST
Published Date: June 18, 2025 2:03 pm IST

रुद्रप्रयाग, 18 जून (भाषा) उत्तराखंड में केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी बरसाती नाले के पास बुधवार को भूस्खलन होने से उसकी चपेट में आए दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी जबकि एक महिला समेत तीन अन्य घायल हो गए ।

रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार, सुबह करीब ग्यारह बजे हुए भूस्खलन का शिकार हुए लोगों को उपचार के लिए ले जाया गया है ।

जानकारी के अनुसार, बरसाती नाले के पास ऊपर पहाड़ी से मलबा और पत्थर आने के कारण इस क्षेत्र से गुजर रहे कुछ यात्री तथा पालकी संचालक इसकी चपेट में आकर नीचे खाई में गिर गए ।

 ⁠

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस तथा जिला आपदा प्रबंधन बल की टीमें खाई में गिरे लोगों को निकाल कर ऊपर लायीं ।

घायलों में से एक महिला को हल्की चोटें आयी हैं जबकि दो पुरूष गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए गौरीकुंड भेजा गया है।

हादसे का शिकार हुए लोगों की पहचान की जा रही है ।

इस बीच, पुलिस की मौजूदगी में यात्रियों की आवाजाही करायी जा रही है ।

भाषा सं दीप्ति नरेश

नरेश


लेखक के बारे में