झारखंड: सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, तीन घायल
झारखंड: सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, तीन घायल
दुमका, 17 नवंबर (भाषा) झारखंड के दुमका जिले में रविवार देर रात एक कार के पलटकर पेड़ से टकराने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना सरैयाहाट इलाके में भलुआ के पास एक मोड़ पर देर रात करीब ढाई बजे उस समय हुई, जब चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। अधिकारी ने बताया कि घायलों को फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान शुभमदीप रॉय (32) और मोहम्मद आसिफ आलम (34) के रूप में हुई है।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप

Facebook



