दिल्ली के निर्माण भवन में काम कर रहे दो मजदूर ऊंचाई से गिरकर जख्मी

दिल्ली के निर्माण भवन में काम कर रहे दो मजदूर ऊंचाई से गिरकर जख्मी

  •  
  • Publish Date - May 18, 2022 / 09:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) दिल्ली में निर्माण भवन इमारत में रंगाई-पुताई के लिए बनाए गए मचान से कथित तौर पर गिरकर दो मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आलिम और फैज़ान नामक श्रमिक इमारत की रंगाई-पुताई के लिए मचान पर चढ़े थे, लेकिन अचानक गिर गए। पुलिस ने बताया कि दोनों मजदूरों का राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है और किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।

पुलिस ने कहा कि ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है लेकिन अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

पुलिस के मुताबिक, दोनों मजदूरों को इमारत की रंगाई पुताई करनी थी और उसके लिए लोहे की रेलिंग लगाई थी। मगर अनुचित स्थिति और हवा की गति के कारण, रेलिंग और मचान गिर पड़े जिससे वे घायल हो गए।

नई दिल्ली पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमृता गुगुलोथ ने बताया कि मजदूर ऊपर चढ़े लेकिन वे मचान के साथ गिर पड़े और घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि एक अपराध दल ने मौके का मुआयना किया है।

अधिकारी ने कहा कि ठेकेदार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 288 और 337 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

भाषा नोमान पवनेश

पवनेश