ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आए मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आए मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आए मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: June 24, 2021 4:32 am IST

बदायूं (उप्र), 24 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई है।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार देर रात उसहैत क्षेत्र से तंबाकू लेकर फर्रुखाबाद जा रही एक ट्रैक्टर-ट्राली और सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल के बीच अटैना पुल पर जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार अस्लीम (35) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मनोज ने (22) उसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चालक राजवीर को हिरासत में ले लिया है।

 ⁠

भाषा सं सलीम मानसी गोला

गोला


लेखक के बारे में