केरल में नदी में नहाते समय डूबने से दो लोगों की मौत

केरल में नदी में नहाते समय डूबने से दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 26, 2024 / 08:38 PM IST,
    Updated On - May 26, 2024 / 08:38 PM IST

कोच्चि, 26 मई (भाषा) केरल के एर्नाकुलम जिले में रविवार को चलाकुडी नदी में डूबकर एक महिला और एक किशोरी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना पास के पुथेनवेलिक्कारा में हुई, जब दोनों नदी में स्नान करने गए थे। पुलिस के मुताबिक, वे एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के लिए आए लोगों के समूह में शामिल थे।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप