दिल्ली में नाइजीरियाई नागरिक समेत दो तस्कर गिरफ्तार, दो करोड़ रुपये की एमडीएमए बरामद

दिल्ली में नाइजीरियाई नागरिक समेत दो तस्कर गिरफ्तार, दो करोड़ रुपये की एमडीएमए बरामद

दिल्ली में नाइजीरियाई नागरिक समेत दो तस्कर गिरफ्तार, दो करोड़ रुपये की एमडीएमए बरामद
Modified Date: September 23, 2025 / 09:58 pm IST
Published Date: September 23, 2025 9:58 pm IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) दिल्ली में नाइजीरिया के एक नागरिक सहित दो कथित मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से दो करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की एमडीएमए बरामद की गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश करते समय नाइजीरियाई नागरिक के पैर की हड्डी टूट गई।

पुलिस ने बताया कि नाइजीरियाई नागरिक चिमे सबस्टाइन ने अपनी बालकनी से कूदकर भागने की कोशिश की और इस दौरान उसके पैर की हड्डी टूट गई। इस मामले में गिरफ्तार किए गए दूसरे व्यक्ति की पहचान आकाश कश्यप उर्फ़ एके के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि 17 और 18 सितंबर की मध्यरात्रि के करीब चिराग दिल्ली के नजदीक एक टीम ने टिंटेड ग्लास वाली कार को रोककर तलाशी ली, जिसमें से 196 ग्राम मिथाइलीनडाइऑक्सीमेथामफेटामीन एमडीएमए (एक्स्टसी), चार साइकोट्रोपिक इंजेक्शन और आठ सीरिंज बरामद किए गए।

 ⁠

पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) आदित्य गौतम ने बताया, “कार सवार की पहचान गोविंदपुरी निवासी आकाश कश्यप उर्फ ​​ए.के. के रूप में हुई है, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।’’

चार मामलों में पहले से आरोपी कश्यप ने चिमे से नशीले पदार्थ खरीदने और दिल्ली में आपूर्ति करने की बात कबूल की है। कश्यप पर शस्त्र अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज है।

भाषा प्रीति वैभव

वैभव


लेखक के बारे में