असम में दो संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

असम में दो संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 16, 2021 / 07:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

धुबरी (असम), 16 सितंबर (भाषा) बिना वैध दस्तावेजों के यहां रह रहे दो संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

धुबरी के पुलिस अधीक्षक अभिजीत गौरव ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस को एक सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस दल ने एरनजुंगला इलाके के एक घर पर दबिश दी और वहां मकबूल शेख और उसके 18 वर्षीय पुत्र बशीर को बिना जरूरी दस्तावेजों के रहते हुए पाया।

गौरव ने कहा, “पूछताछ के दौरान पिता और पुत्र ने दावा किया कि वे नेपाल से आए हैं जहां वे ईंट भट्ठे पर काम करते थे। पिता ने यह भी दावा किया कि उसने बीते 25 सालों में भारत और नेपाल में कई जगहों पर मजदूर के तौर पर काम किया है।”

पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि दोनों बांग्लादेश के कुरीरग्राम जिले के कोथालबाड़ी गांव के रहने वाले हैं। एसपी ने कहा कि उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

भाषा

प्रशांत उमा

उमा