यूएई के वायुसेना प्रमुख ने वायुसेना प्रमुख से मुलाकात की

यूएई के वायुसेना प्रमुख ने वायुसेना प्रमुख से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - September 26, 2022 / 04:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की वायुसेना के कमांडर और वायु रक्षा मेजर जनरल इब्राहिम नासिर मोहम्मद अल अलावी ने सोमवार को वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी से मुलाकात की। दोनों ने मौजूदा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। यह जानकारी वायुसेना ने दी।

दोनों देशों के वायु सेना प्रमुखों ने आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के उपायों पर भी बात की।

वायुसेना ने ट्वीट किया, ‘‘यूएई वायुसेना और वायु रक्षा के कमांडर मेजर जनरल इब्राहिम नासिर मोहम्मद अल अलावी ने आज एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी से मुलाकात की। दोनों देशों के वायु सेना प्रमुखों ने मौजूदा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने और आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के तरीकों और क्षेत्रों पर चर्चा की।’’

भारतीय वायुसेना के ट्विटर हैंडल ने भी दोनों देशों के वायु सेना प्रमुखों की मुलाकात की कुछ तस्वीरें साझा कीं।

इस बीच, भारतीय वायुसेना ने एक अन्य ट्वीट में सैन्य अभियंता सेवा (एमईएस) को उसके 100वें स्थापना दिवस पर बधाई दी। उसने ट्वीट किया, ‘‘एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी और सभी वायु योद्धा सैन्य अभियंता सेवाओं के सभी कर्मियों को उनके 100वें स्थापना दिवस के मौके पर बधाई देते हैं। हम वर्षों से एमईएस द्वारा प्रदान की गई महत्वपूर्ण सेवा और राष्ट्र निर्माण में उनके द्वारा निभायी गई महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हैं और सराहना करते हैं।’’

भाषा अमित दिलीप

दिलीप