यूडीएफ सांसद संसद में केरल के हित के लिए कभी खड़े नहीं हुए: विजयन

यूडीएफ सांसद संसद में केरल के हित के लिए कभी खड़े नहीं हुए: विजयन

  •  
  • Publish Date - April 20, 2024 / 05:12 PM IST,
    Updated On - April 20, 2024 / 05:12 PM IST

(फोटो के साथ)

कोझिकोड (केरल), 20 अप्रैल (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने वायनाड से सांसद राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेतृत्व पर शनिवार को निशाना साधा और आरोप लगाया कि राज्य से यूडीएफ के 18 सांसद पिछले पांच वर्ष से संसद में केरल के हित के खिलाफ खड़े थे।

विजयन ने कहा कि संयुक्‍त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के इन सांसदों ने केरल के लोगों के अधिकारों के वास्ते संसद में कभी कुछ नहीं बोला।

मुख्यमंत्री ने वटकारा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) और चुनावी बॉण्ड घोटाले पर अपनाये गये रुख सहित विभिन्न मामलों पर कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधा।

विजयन ने कहा, ‘‘2019 में यूडीएफ के 18 सदस्य चुने गए। हम पूछना चाहते हैं कि क्या इनमें से कोई भी सदस्य केरल के हित के लिए खड़ा था। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एजेंडे के साथ खड़े थे। क्या उन्होंने केरल के लिए एक भी शब्द बोला है?’’

उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार राज्य का आर्थिक रूप से गला घोंट रही थी, तब यूडीएफ सदस्यों ने केंद्रीय वित्त मंत्री से मिलने से इनकार कर दिया और केरल के अधिकारों के लिए खड़े नहीं हुए।

विजयन ने कहा, ‘‘वे (कांग्रेस) भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की गलतियों के लिए वाम सरकार को दोषी ठहराना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा कि सीएए आरएसएस का एजेंडा है और पूछा कि कांग्रेस जैसा राजनीतिक दल अपने चुनावी घोषणा पत्र में इसका उल्लेख नहीं करने का फैसला कैसे कर सकता है।

विजयन ने कहा, ‘‘जब संघ परिवार अपना कोई एजेंडा लागू करता है तो धर्मनिरपेक्ष विचारधारा वाले लोग उसका विरोध करते हैं। राहुल गांधी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह एक धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हैं या संघ परिवार जैसी मानसिकता वाले व्यक्ति हैं। कांग्रेस ऐसे कानून का विरोध कैसे नहीं कर सकती?’’

विजयन ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा पर निशाना साधते हुए निजी कंपनी डीएलएफ पर हुई सीबीआई छापेमारी का जिक्र किया। उन्होंने दावा किया कि छापेमारी के बाद कंपनी ने 170 करोड़ रुपये के चुनावी बॉण्ड खरीदे।

उन्होंने कहा, ‘‘उसी भाजपा सरकार ने बाद में अदालत को बताया कि कंपनी के लेन-देन में कुछ भी अवैध नहीं था। चुनावी बॉण्ड के माध्यम से भाजपा को भुगतान करने के तुरंत बाद छापेमारी और मामला बंद हो गया।’’

उन्होंने राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. डी. सतीशन पर भी उनके इस बयान के लिए निशाना साधा कि भाजपा और वाम लोकतान्त्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के बीच कोई समझौता है।

पिछले कुछ महीनों में भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के विभिन्न नेताओं और डीएलएफ द्वारा भाजपा से चुनावी बॉण्ड खरीदने का उल्लेख करते हुए, विजयन ने सतीशन से वामदल के खिलाफ झूठ नहीं फैलाने को कहा।

विवादास्पद सीएए पर उनकी पार्टी के रुख को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए, विजयन ने कहा कि वायनाड से सांसद ने इसके खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा है।

केरल में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा और मतगणना चार जून को होगी।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव