Udhampur Accident : जवानों को लेकर जा रहे वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, सभी को अस्पताल में कराया गया भर्ती
Udhampur Accident : जवानों को लेकर जा रहे वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, Udhampur Accident: Truck collided with the vehicle carrying the jawans
Congress leader DB Inamdar passed away
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों को लेकर जा रहे एक वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बल के पांच जवान घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब सीआरपीएफ के जवान गश्त ड्यूटी पर थे। इसी दौरान सुबह छह बज कर करीब 50 मिनट पर टिकरी के पास मांड में जम्मू जा रहे ट्रक ने उनके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों में चार ‘सहायक उप-निरीक्षक’ और एक कांस्टेबल शामिल हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी घायलों की हालत ‘स्थिर’ बताई जाती है। अधिकारी के मुताबिक, ट्रक चालक के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Facebook



