यूजी छात्रों को जल्द मिलेगा डिग्री पाठ्यक्रमों की अवधि घटाने या बढ़ाने का विकल्प: यूजीसी प्रमुख

यूजी छात्रों को जल्द मिलेगा डिग्री पाठ्यक्रमों की अवधि घटाने या बढ़ाने का विकल्प: यूजीसी प्रमुख

यूजी छात्रों को जल्द मिलेगा डिग्री पाठ्यक्रमों की अवधि घटाने या बढ़ाने का विकल्प: यूजीसी प्रमुख
Modified Date: November 28, 2024 / 02:34 pm IST
Published Date: November 28, 2024 2:34 pm IST

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार के अनुसार उच्च शिक्षण संस्थान जल्द ही स्नातक (यूजी) छात्रों के सामने पाठ्यक्रमों की अवधि को छोटा करने या बढ़ाने का विकल्प पेश कर सकेंगे।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इस सप्ताह एक बैठक में उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए त्वरित डिग्री प्रोग्राम (एडीपी) और विस्तारित डिग्री प्रोग्राम (ईडीपी) की पेशकश के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को मंजूरी दे दी है।

उन्होंने कहा कि मसौदा मानदंडों को अब हितधारकों की प्रतिक्रिया के लिए सार्वजनिक किया जाएगा।

 ⁠

कुमार ने कहा कि डिग्रियों में पाठ्क्रमों की अवधि छोटी किए जाने या बढ़ाए का उल्लेख होगा और इन डिग्रियों को आगे की पढ़ाई या नौकरी के लिए निर्धारित अवधि की डिग्री के समान माना जाएगा।

कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “छात्र पढ़ाई की क्षमताओं के आधार पर अपने अध्ययन की अवधि को छोटा करने या बढ़ाने के लिए इस विकल्प का उपयोग कर सकते हैं। एडीपी के तहत छात्रों को प्रति सेमेस्टर अतिरिक्त क्रेडिट अर्जित करके तीन साल या चार साल का पाठ्यक्रम कम समय में पूरा करने का विकल्प मिलेगा, जबकि ईडीपी में प्रति सेमेस्टर कम क्रेडिट अर्जित करके पाठ्यक्रम की अवधि बढ़ाने का विकल्प मिलेगा।”

भाषा जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में