Road Accident In Kasara Ghat : खाई में गिरा अनियंत्रित कंटेनर, हादसे में हुई पांच लोगों की मौत
Road Accident In Kasara Ghat : शहापुर तहसील के नए कसारा घाट में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो
Road Accident In Kanker
मुंबई : Road Accident In Kasara Ghat : शहापुर तहसील के नए कसारा घाट में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल, मुंबई की तरफ आ रहा एक कंटेनर सीधे खाई में गिर गया। इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इसमें से दो लोग मुंबई के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक़ नाशिक से मुंबई की तरफ आनेवाला कंटेनर जब कसारा घाट में पहुंचा तो वाहन से ड्राइवर का नियंत्रण छुट गया और गाड़ी सीधे खाई में जा गिरी।
इस दौरान पांच लोगों की मौत हो गई, कंटेनर में पांच लोग फंस गए थे, जिनके शवों को बाहर निकाला गया। इसमें एक छोटे बच्चे का भी समावेश है।
बलगर पॉइंट के पास हुई घटना
Road Accident In Kasara Ghat : जानकारी के मुताबिक़ नए कसारा घाट के बलगर पॉइंट के पास ये हादसा हुआ। कंटेनर पांच लोगों को लेकर मुंबई की ओर जा रहा था। इस समय कंटेनर शहापुर तहसील के कसारा घाट में पहुंचा। इस जगह एक बड़ा उतार है। गाड़ी उतारते समय चालक का वाहन से नियंत्रण छुट गया और वाहन सीधे खाई में जा गिरा। इस हादसे के पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव दल की मदद से शवों को बाहर निकाला।

Facebook



