आरकेवीवाई योजना के तहत 54 प्रशिक्षुओं ने रेलवे की उत्पादन इकाई में 100 घंटे का प्रशिक्षण पूरा किया |

आरकेवीवाई योजना के तहत 54 प्रशिक्षुओं ने रेलवे की उत्पादन इकाई में 100 घंटे का प्रशिक्षण पूरा किया

आरकेवीवाई योजना के तहत 54 प्रशिक्षुओं ने रेलवे की उत्पादन इकाई में 100 घंटे का प्रशिक्षण पूरा किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : October 14, 2021/4:47 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) रेल कौशल विकास योजना (आरकेवीवाई) के तहत कुल 54 प्रशिक्षुओं ने वाराणसी स्थित रेलवे की उत्पादन इकाई में इलेक्ट्रिशियन,फिटर, मशीन मरम्मत करने सहित विभिन्न तकनीकी इकाइयों में अपना 100 घंटे का प्रशिक्षण पूरा कर किया।

रेलवे ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा कि आरकेवीवाई योजना लागू करने के लिए उसकी नोडल एजेंसी में एक प्रकोष्ठ बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (बीएलडब्ल्यू) ने बुधवार को प्रशिक्षुओं को स्व रोजगार टूलकिट और प्रमाणपत्र वितरित किया।

बयान में रेखांकित किया गया, ‘‘ इसी के साथ बीएलडब्ल्यू द्वारा आरकेवीवाई के तहत इलेक्ट्रिशियन, फिटर,मशीन मरम्मत और वेल्डर सहित विभिन्न तकनीकी इकाइयों में पहले बैच का 100 घंटे का प्रशिक्षण संपन्न् किया गया।’’

बयान में कहा गया कि प्रशिक्षुओं ने संतोष व्यक्त किया क्योंकि उनका मानना है कि प्रशिक्षण लाभदायक है और इससे उनकी कुशलता एवं आत्म विश्वास बढ़ेगा।

गौरतलब है कि आरकेवीवाई योजना 17 सितंबर को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुरू की थी।

भाषा धीरज माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)