केंद्रीय मंत्री ने बच्चे के जन्म के शुरुआती 1000 दिनों की परवरिश में मदद के लिए मोबाइल एप शुरू किया

केंद्रीय मंत्री ने बच्चे के जन्म के शुरुआती 1000 दिनों की परवरिश में मदद के लिए मोबाइल एप शुरू किया

  •  
  • Publish Date - August 16, 2022 / 08:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार ने मंगलवार को बच्चों की परवरिश को लेकर एक मोबाइल एप की शुरुआत की जो बच्चे के जन्म के शुरुआती दो साल में उसके संज्ञात्मक विकास पर केंद्रित है।

पवार ने इस मौके पर कहा कि बच्चे के शारीरिक, मानसिक, संज्ञात्मक और सामाजिक स्वास्थ्य का ठोस आधार शुरुआती एक हजार दिनों की परवरिश से बनता है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक पवार ने मुंबई में पालन 1000 नाम से राष्ट्रीय अभियान और परवरिश एप की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत वर्ष 2014 से ही बाल मृत्युदर कम करने के लिए तेजी से काम कर रहा है और यह वर्ष 2014 के प्रति एक हजार बच्चों के जन्म पर 45 बच्चों की मौत के आंकड़े से घटकर वर्ष 2019 में प्रति एक हजार बच्चों के जन्म पर 35 बच्चों की मृत्यु पर आ गया है।

बयान के मुताबिक एप अभिभावकों को बच्चों की दैनिक दिनचर्या व परवरिश संबंधी व्यावहारिक सलाह देगा और उनकी विभिन्न आशंकाओं का भी समाधान करेगा। इस एप की ‘शुरुआती बाल्यवस्था में विकास’ संगोष्ठी में शुरुआत की गई।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश