केंद्रीय मंत्रियों ने आईआईटी मद्रास के स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘भारोस’ का परीक्षण किया |

केंद्रीय मंत्रियों ने आईआईटी मद्रास के स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘भारोस’ का परीक्षण किया

केंद्रीय मंत्रियों ने आईआईटी मद्रास के स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘भारोस’ का परीक्षण किया

:   Modified Date:  January 24, 2023 / 04:26 PM IST, Published Date : January 24, 2023/4:26 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अश्विनी वैष्णव ने आईआईटी, मद्रास द्वारा विकसित स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) ‘भारोस’ का मंगलवार को परीक्षण किया।

प्रधान ने कहा, ‘‘एक मजबूत, स्वदेशी, भरोसेमंद और आत्मनिर्भर डिजिटल अवसंरचना की मुख्य लाभार्थी देश की गरीब जनता होगी। ‘भारोस’ डेटा की निजता की दिशा में एक सफल कदम है।’’

‘भारोस’ को जेएंडके ऑपरेशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया जिसका विकास मद्रास स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने किया है।

भारोस सेवाएं फिलहाल अति गोपनीयता और सुरक्षा जरूरत वाले संगठनों को प्रदान की जा रही हैं जिनके उपयोगकर्ता संवेदनशील जानकारी को संभालते हैं।

इन उपयोगकर्ताओं को मोबाइल पर प्रतिबंधित ऐप पर गोपनीय संचार की आवश्यकता होती है। ऐसे उपयोगकर्ताओं को निजी 5-जी नेटवर्क के माध्यम से निजी क्लाउड सेवाओं तक पहुंच की आवश्यकता होती है।

भाषा संतोष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)