डोली में नहीं जेसीबी में हुई विदाई, देखिए तस्वीर

डोली में नहीं जेसीबी में हुई विदाई, देखिए तस्वीर

डोली में नहीं जेसीबी में हुई विदाई, देखिए तस्वीर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: June 22, 2018 2:08 pm IST

कर्नाटक। जेसीबी ऑपरेटर चेतन की शादी पिछले 18 जून को पुट्टूर के परपुंज में संपन्न हुई है। उनकी शादी से ज्यादा चर्चा उनकी नई नवेली दुल्हन की बिदाई की हो रही है। दरअसल चेतन सालों से जेसीबी वाहन चलाते है और उन्होंने अपनी शादी में यह तय किया कि वो अपनी पत्नी ममता की बिदाई भी जेसीबी में ही करवाकर उन्हें घर  लाएंगे। 

 

 

 

 पुत्तूर की ये  अनौखी शादी इन दिनों खूब चर्चा में है दरअसल इस शादी  के बाद दुल्हन की विदाई किसी कार या डोली में नहीं हुई बल्कि जेसीबी में हुई। ऐसी अनौखी विदाई देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। ये शादी सोशल मीडिया पर काफी सराही भी गयी.ऑपरेटर चेतन ने बताया कि शुरुआत में ममता जेसीबी में बैठने से शर्मा रहीं थी क्योंकि ममता काफी शर्मीली है। लेकिन चेतन के कहने बाद वो मान गई और जेसीबी में बैठने को तैयार हो गई।

ये भी पढ़ें –अब सपना चौधरी दे रही मोबाईल में डांस टीचिंग बीट, वीडियो वायरल

दूल्हा चेतन ने कहा ये सब पहले से प्लान नहीं था, लेकिन लंच के बाद जब हम लोग बाहर निकले तो मैंने और मेरे दोस्तों ने ये फैसला किया कि किसी और गाड़ी से जाने की बजाए जो गाड़ी मैं चलाता हूं उसी से अपनी दुल्हन को भी लेकर जाना चाहिए। उसके बाद हमने जेसीबी में बैठकर ही घर जाने का फैसला किया।

 

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में