उप्र : बिल्डर के खिलाफ अश्लील हरकत और मारपीट करने का मामला

उप्र : बिल्डर के खिलाफ अश्लील हरकत और मारपीट करने का मामला

  •  
  • Publish Date - May 16, 2022 / 02:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

नोएडा, 16 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बीटा-दो क्षेत्र के अल्फा सेक्टर स्थित होम्स-वन नामक सोसायटी में रहने वाली 16 महिलाओं ने बिल्डर के खिलाफ अश्लील हरकत और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि महिलाओं ने आरोप लगाया है कि बीती रात को बिल्डर और वहां रहने वाले लोगों के बीच बैठक हुई थी, जिसमें बिल्डर ने महिलाओं के साथ अश्लील हरकत की।

थाना बीटा-2 के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के मुताबिक, महिलाओं की शिकायत पर बिल्डर संदीप गोयल और अन्य के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि बिल्डर फरार है और उसकी तलाश जारी है।

भाषा

सं मनीषा पारुल

पारुल