यूपी : दादरी में दहेज के लिए युवती की हत्या

यूपी : दादरी में दहेज के लिए युवती की हत्या

यूपी : दादरी में दहेज के लिए युवती की हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: March 16, 2022 1:15 pm IST

नोएडा, 16 मार्च (भाषा)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के दादरी थाना क्षेत्र के गौतमपुरी मोहल्ले में रहने वाली एक नवविवाहिता को उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने कथित तौर पर दहेज के लिए मार डाला। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में मृतका के पिता ने उसके पति, देवर और सास-ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है।

दादरी थाना के प्रभारी निरीक्षक संजीव विश्नोई के मुताबिक, गौतमपुरी निवासी सुमित की शीतल से कुछ साल पहले शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि बीती रात शीतल अपने घर पर संदिग्ध अवस्था में पंखे से लटकी हुई मिली।

 ⁠

विश्नोई ने बताया कि इस मामले में मृतका के पिता विनोद ने दादरी थाने में अपने दामाद सुमित, उसके पिता मनोज, मां कुसुम और भाई मोंटू के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है।

थाना प्रभारी के अनुसार, मृतका के पिता का आरोप है कि शादी के समय से ही उसकी बेटी के ससुरालवाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज इसकी जांच कर दी है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

भाषा

सं. पारुल

पारुल


लेखक के बारे में