वायु प्रदूषण की निगरानी के लिए ‘ग्रीन वार रूम ’ का उन्नयन करें: गोपाल राय ने डीपीसीसी से कहा |

वायु प्रदूषण की निगरानी के लिए ‘ग्रीन वार रूम ’ का उन्नयन करें: गोपाल राय ने डीपीसीसी से कहा

वायु प्रदूषण की निगरानी के लिए ‘ग्रीन वार रूम ’ का उन्नयन करें: गोपाल राय ने डीपीसीसी से कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : September 26, 2022/9:54 pm IST

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) को वायु प्रदूषण स्तर एवं उसके स्रोतों की निगरानी तथा जन शिकायतों के समाधान के लिए यहां आप सरकार द्वारा बनाये गये ‘ग्रीन वार रूम ’ और ‘ग्रीन’ एप्लिकेशन को उन्नत बनाने का निर्देश दिया।

डीपीसीसी के अधिकारियों के साथ बैठक में मंत्री ने उन्हें यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि 500 वर्गमीटर से अधिक दायरे की निर्माण या तोड़फोड़ संबंधी सभी परियोजनाओं का ‘निर्माण एवं तोड़फोड़’ पोर्टल पर पंजीकरण हो तथा इसे पूरा करने के लिए एक अभियान चलाया जाए।

राष्ट्रीय राजधानी में धूल कण प्रदूषण को नियंत्रित करने के प्रयास के तहत पिछले साल अक्टूबर में यह पोर्टल शुरू किया गया था।

निर्माण या तोड़फोड़ संबंधी परियोजना प्रवर्तकों को धूल कण नियंत्रण संबंधी नियमों के अपने अनुपालन का स्वयं ऑडिट करना होगा तथा हर पंद्रह दिन पर इस पोर्टल पर स्वघोषणा अपलोड करनी होगी।

इस पोर्टल के माध्यम से अधिकारी निर्माण या तोड़फोड स्थल का निरीक्षण कर सकते हैं, ऑनलाइन रिपोर्ट दे सकते हैं एवं जुर्माना वसूल सकते हैं।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)