UPSC Prelims Result 2025 Out: यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, 14 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी मेन्स के लिए क्वालीफाई

यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, 14 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी मेन्स के लिए क्वालीफाई, UPSC prelims result released, more than 14 thousand candidates qualified for mains

UPSC Prelims Result 2025 Out: यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, 14 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी मेन्स के लिए क्वालीफाई

UPSC Prelims Result 2025 Out। Photo Credit: IBC24 File

Modified Date: June 12, 2025 / 12:02 am IST
Published Date: June 11, 2025 10:38 pm IST

नई दिल्ली: UPSC Prelims Result 2025 Out: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए। प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को आयोजित की गई थी। आधिकारिक बयान के अनुसार, यूपीएससी ने परिणामों की घोषणा कर दी है और सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले सफल उम्मीदवारों के क्रमांक की सूची अपनी वेबसाइट पर साझा की है। आयोग भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का चयन करने के लिए तीन चरणों – प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार – में सिविल सेवा परीक्षा वार्षिक रूप से आयोजित करता है।

Read More : ICC T20 Ranking : ICC T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में बड़ा बदलाव, तिलक वर्मा का धमाका, सूर्यकुमार यादव को लगा तगड़ा झटका 

UPSC Prelims Result 2025 Out: बयान में कहा गया है कि उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि सिविल सेवा परीक्षा, 2025 और भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2025 की पूरी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद यानी अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद ही प्रारंभिक परीक्षा के अंक, ‘कट-ऑफ’ अंक और उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से आयोजित ‘स्क्रीनिंग टेस्ट’ के आधार पर भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2025 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की सूची की भी घोषणा की है।

 ⁠

Read More : Salary Hike: इन कर्मचारियों की सैलरी में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, अब हर महीने मिलेगा इतना वेतन, कबीर जयंती पर सरकार ने दिया तोहफा 

आयोग का नयी दिल्ली में शाहजहां रोड पर धौलपुर हाउस में अपने परिसर में परीक्षा हॉल भवन के पास एक सुविधा केंद्र है। यूपीएससी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि उम्मीदवार अपने परिणाम के बारे में कोई भी जानकारी/स्पष्टीकरण सभी कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच सुविधा केंद्र पर जाकर या टेलीफोन के जरिए प्राप्त कर सकते हैं। सफल परीक्षार्थियों को आयोग की वेबसाइट पर 16 से 25 जून तक खोली जाने वाली एक समर्पित ‘विंडो’ के माध्यम से कुछ विवरण भरने को कहा गया है। यूपीएससी ने कहा कि शुल्क से छूट प्राप्त उम्मीदवारों को छोड़कर, सफल उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2025 में प्रवेश के लिए 200 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।