अमेरिकी रक्षा मंत्री ब्लिंकन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

अमेरिकी रक्षा मंत्री ब्लिंकन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - July 28, 2021 / 07:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की और भारत-अमेरिका सामरिक साझेदारी को मजबूत करने की राष्ट्रपति जो बाइडन की प्रतिबद्धता का स्वागत किया।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मिलकर बहुत खुशी हुई। भारत-अमेरिकी सामरिक साझेदारी को लेकर राष्ट्रपति बाइडन की मजबूत प्रतिबद्धता का मैं स्वागत करता हूं। यह साझेदारी हमारे साझा लोकतांत्रिक मूल्यों को आकार देता है और वैश्विक भलाई के लिए एक ताकत भी है।’’

ब्लिंकन मंगलवार शाम भारत पहुंचे हैं। उनका अन्य नेताओं से भी मुलाकात का कार्यक्रम है।

प्रधानमंत्री से मुलाकात से पहले ब्लिंकन ने एक कार्यक्रम में कहा कि भारतीय और अमेरिकी मानवीय गरिमा, अवसरों में समानता, विधि के शासन, धार्मिक स्वतंत्रता समेत मौलिक स्वतंत्रताओं में यकीन रखते हैं।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र दिलीप

दिलीप