उप्र : दलित परिवार के चार सदस्यों की हत्या का आरोपी रायबरेली जेल में स्थानांतरित

उप्र : दलित परिवार के चार सदस्यों की हत्या का आरोपी रायबरेली जेल में स्थानांतरित

Edited By :  
Modified Date: October 6, 2024 / 11:36 PM IST
,
Published Date: October 6, 2024 11:36 pm IST

रायबरेली/अमेठी, छह अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में दलित शिक्षक, उनकी पत्नी और उनकी दो बेटियों की हत्या के आरोपी चंदन वर्मा को यहां जिला जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के सदस्य लव कुश कुमार ने मृतकों के गांव का दौरा किया और पुलिस को क्लीन चिट देते हुए कहा कि उनकी ओर से कोई लापरवाही नहीं की गई है।

वर्मा (35) को शनिवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। मुठभेड़ में घायल होने के बाद वर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे शनिवार शाम को जिला जेल में स्थानांतरित कर दिया गया।

वर्मा को शनिवार शाम को अदालत में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।

जेल अधीक्षक अमन कुमार ने पुष्टि की कि वर्मा शनिवार रात करीब आठ बजे जेल पहुंचा।

चंदन वर्मा पर अमेठी स्थित एक सरकारी स्कूल के शिक्षक सुनील (35), उनकी पत्नी पूनम (32) और उनकी दो बेटियों की गत तीन अक्टूबर को अमेठी के अहोरवा भवानी इलाके में गोली मारकर हत्या करने का आरोप है।

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि पूनम ने 18 अगस्त को रायबरेली में आरोपी वर्मा के खिलाफ छेड़छाड़ और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता पूनम ने यह भी उल्लेख किया था कि ‘अगर उसे या उसके परिवार को कुछ भी होता है’, तो इसके लिए वर्मा को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

रायबरेली निवासी वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह बृहस्पतिवार को पीड़ितों के घर पहुंचा, वहां किसी बात पर भड़क गया और परिवार के सदस्यों को गोली मार दी।

अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी वर्मा ने चारों की हत्या करने की बात कबूल की। उसने कहा कि पिछले 18 महीनों से उसका पूनम के साथ प्रेम संबंध था। उसने कहा कि रिश्ते में खटास आने के कुछ समय बाद वह तनाव में आ गया जिस वजह से उसने परिवार की हत्या कर दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने यह भी कहा कि उसने खुद को मारने की कोशिश की थी, लेकिन पिस्तौल से गोली नहीं चली।

इस बीच, यहां पहुंचे एनसीएससी के सदस्य लवकुश कुमार ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह से घटना की जानकारी ली।

बैठक के बाद कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं बरती गई है।

एनसीएससी के सदस्य कुमार बाद में सुदामापुर गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले।

उन्होंने कहा, “दोषी को जेल भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को आवास योजना, अंत्योदय का लाभ देने की भी घोषणा की है। जल्द ही लाभ मिलने लगेगा। पुलिस प्रशासन को पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने को कहा गया है। उनके साथ कोई अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए।”

अमेठी से मिली सूचना के अनुसार दलित शिक्षक सहित परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में रविवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य लवकुश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अमेठी जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर मामले की पूरी जानकारी ली।

कुमार ने अमेठी जिले में घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और वहां पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें हर पहलू से अवगत कराया। निरीक्षण के बाद कुमार ने अमेठी की जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के साथ घटना और कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली।

कुमार ने अमेठी में संवाददाताओं से कहा, ”मेरी रायबरेली और अमेठी के वरिठ अधिकारियों (डीएम और एसपी) से चर्चा हुई, प्रशासन ने पूरी तत्परता के साथ कार्रवाई की है, आरोपी जेल में है और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पीड़ित परिवार की मदद की जा रही है।”

मामले में पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने के सवाल पर लवकुश कुमार ने कहा, ”मैं परिवार से मिल कर आ रहा हूं, उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं कही है।”

भाषा

सं, सलीम, आनन्‍द, रवि कांत रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)