उत्तर प्रदेश : संपत्ति विवाद में व्यक्ति ने मां की हत्या की
उत्तर प्रदेश : संपत्ति विवाद में व्यक्ति ने मां की हत्या की
महराजगंज (उप्र), 20 जुलाई (भाषा) महराजगंज जिले के सिंदुरिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ मिलकर शनिवार को अपनी मां की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटना सिंदुरिया थाना क्षेत्र के हरिहरपुर में हुई। जमीन विवाद को लेकर राजकुमार साहनी ने अपनी पत्नी राजेश्वरी के साथ मिलकर अपनी मां श्यामदेई (60) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद वह अपनी पत्नी के साथ भाग गया।
सिंदुरिया थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि महिला के छोटे बेटे ने शिकायत दी है, जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
भाषा सं आनन्द आशीष
आशीष

Facebook



